अंतरजाल पर देव बाबा का चिट्ठा…

NewYorkerBihari

देव बाबा के चिट्ठे पर आपका स्वागत है। हिन्दी ब्लॉगरी में पिछले लगभग दो अढाई दशक से किसी न किसी तरीके से जुड़ा रहा हूँ। बीच बीच में ब्रेक भी लिए हैं लेकिन ब्लॉगरी कभी छूटी नहीं.. इस बीच ब्लॉग का पता जरूर बदल गया है लेकिन याद रहे आदमी पुराना है! दुनिया के इस कोने से लेकर उस कोने तक, हम किसी भी विषय पर टिप्पणी कर सकते हैं! और हाँ, हमसे संपर्क करने के लिए केवल चाय ऑफर कीजिए, हम प्रकट हो जाएँगे।

Let’s connect